सोमवार, 2 अगस्त 2010

अनजाना डर

छिन्न भिन्न हो बंट जाऊंगा
मुझे पता था ? मर जाऊंगा?
मेरी इसमें गलती क्या है,
सपने तुमने देखे थे.
-------------------------------
सावन की हरियाली होगी
आँगन में फुलवारी होगी
बच्चों की किलकारी होगी
अच्छा होता ऐसा होता
-------------------------------
फुलवारी में कांटें होंगे
मुझे पता था? छिल जाऊंगा?
मेरी इसमें गलती क्या है,
सपने तुमने देखे थे.
*********************
लोक लाज का पालन होगा
गृहस्थी का संचालन होगा
पित्र ऋण का तारण होगा
अच्छा होता ऐसा होता
-------------------------------
गृहस्थी में हंगामा होगा
मुझे पता था? हिल जाऊंगा?
मेरी इसमें गलती क्या है,
सपने तुमने देखे थे.
*********************
जीवन में सपनें होंगे
वो सारे अपने होंगे
उनमें मन रमने होंगे
अच्छा होता ऐसा होता
-------------------------------
सपनों में इतिहास दिखेगा,
मुझे पता था? डर जाऊंगा?
मेरी इसमें गलती क्या है,
सपने तुमने देखे थे.
*********************

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

दो पैरोडी .... No prizes for guessing..

......{१}................................
ऊपर पैसा जाता है,
नीचे बाबू खाता है..
बाबू के नीचे अर्दली,
उसने भी रिश्वत मांग ली
बिन पैसे दफ्तर जाना नहीं..
काम तुम्हारा होना नहीं..
........{२}..................................
बाबू अफसर सब हुशियार
मिल जुल चलता कारोबार
Below above सबने है खाई
डेमोक्रेसी में करो कमाई...
.......................................................

सोमवार, 25 जनवरी 2010

मरने से पहले

मरने से पहले, कुछ ऐसा, कर जा,
के तेरी कब्र पर, जिंदगी के, मेले लगा करें.....

ये कैसी आज़ादी

चले गए अंग्रेज,            और देश हुआ आज़ाद,
तुम कहते थे,   मिल जायेगा,   हम सबको स्वराज...
तुमने हमसे,   किया था वादा,       सबको खाना देंगे,
सारी दुनिया से लड़कर भी,    अपना हक ले लेंगे..
कोई न ऊँचा कोई न नीचा,      कोई भेद न होगा,
प्रगति के फलफूल का वितरण,    एक एक को होगा...
बीत गए साल दर साल,    हम आज भी वहीँ खड़े हैं,
बोलो तुम ही खेवनहार!,      हम क्यूँ अब भी पिछड़े हैं..
बोलो क्यूँ ,    आज भी बुन्दू,  सर पर मैला ढोता है,
बोलो क्यूँ,   आज भी हरिया,   फुटपाथ पे सोता है...
क्यूँ  छोटू,    चाय के कप में,    हरदम   खटता रहता है,
क्यूँ आज भी ,   देश का गेंहूँ,    गोदामों  में सड़ता  है....
क्यूँ १०० में से ८० हिस्सा,  बीच में ही    खो    जाता है,
कैसे पाँच साल में  ,  जनसेवक,    करोड़पति हो जाता है..
खिलाफत में उठने वाली,    क्यूँ       आवाज,      दबा दी जाती है,
खाली पेट , सड़क पर लेट,      ये कैसी आज़ादी  है..???
छोटे छोटे देश कूद कर ,      आज कहाँ से कहाँ गए....
हम क्यूँ वहीँ धंसे  रह  गए ,   कुछ बोलो खेवनहार....
सावधान ओ देश के नेता!    जनता मांग रही जवाब...
कैसे खर्च         करदी     आजादी...
अब इसका करो  हिसाब ...   
अब इसका करो हिसाब....