गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

भाग्य

शाख से गिरते, उल्टे पुल्टे सूखे भूरे पत्ते सा
उपहारों से छील उतारे, मैले कुचले गत्ते सा
मैं अपमानित सा, 
बाहर भीतर रोता हूँ 
दुख बोता हूँ. 

घुप्प अँधेरे कमरें में टक्कर खाते भुनगे सा
लहरों से लडते भिड़ते, मरियल नाजुक तुनके सा
मैं आतंकित सा
खुली आँख सोता हूँ
चुप तोता हूँ. 

2 टिप्‍पणियां: